Breaking News

हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय मजदूर महोत्सव कवियों द्वारा मनाया गया

हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय मजदूर महोत्सव कवियों द्वारा मनाया गया

अगर इस जहां में मजदूर न होता
विशिष्ट अतिथि कवि अशोक गोयल*

“हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के पटल पर आन लाइन बूअखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
मई दिवस के अवसर पर बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ । लगभग चालीस कवियों ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब महफिल को यादगार बना दिया। लगभग पांच घंटे यह कवि सम्मेलन कवि सम्मेलन हास्य वीर और श्रृंगार रस सेओतप्रोत था। मां सरस्वती की वंदना एकता गुप्ताके मधुर स्वर में सम्पन हुई । मंच के संस्थापक एवम


आयोजक कवि निर्दोष जैन लक्ष्य ने अध्यक्ष दिलीपकुमार शर्मा ,मुख्य अतिथि कविता सिंह श्रुति,विशिष्ठअतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल रहे उन्होंने अपनी काव्य मय फुहार से सभी को खूब भिगोया कवि अशोक गोयल ने कहा अगर इस जहां में मजदूर का न नामो निशा होता फिर न होता ताजमहल और ना ही शाहजहां होता विशिष्ट अतिथि राधा श्री शर्मा ,वरिष्ठ कवयित्री वीना गोयल , सम्यक क्रांति  अखबार ग्रुप के संस्थापक एस के रूप रहे, ईश्वर चंद्रजयसवाल ,खालिद हुसैन सिद्दीकी साहब, सुभाष कुशवाहा ,अविनाश खरे , अनन्त राम चौबे अनन्त , कुमार मनोज , भेरू सिंह तरंग , ओमप्रकाश ओम द्विवेदी ओम , जयवीर सिंह पुणे , प्रो डॉ शरद नारायण खरे ,मास्टर रामजी लाल वर्मा , रामसाय श्रीवास राम , सुनीता तिवारी जी ,नीलिमा शर्मा गाजियाबाद,हमारा प्यारा हिंदुस्तान की उपाध्यक्ष प्रियदर्शनी राज पूर्णिमा मालतारे ,हमारा प्यारा भारत की
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंकाभूतड़ा ,उपाध्यक्ष डॉ कृष्णा जोशी इंदौर,समीक्षक मीता लुनिवाल , एकता राणा मेरठ,वर्षा उपाध्याय धार जी डॉ ऋचा शर्मा करनाल ,धनबाद से नीरजा पप्पी जी,रुचि ग्रोवर सभी का स्वागत और परिचय कराते हुए मंच संचालिका ऋतु पाण्डेय त्रिधा के  संचालन में हास्यवीर रस और समाज को प्रेरित करती कविता गीत गजलोंने आज का कवि सम्मेलन एक इतिहास बन गया। विशेषआकर्षण मंच पर श्री लड्डू गोपाल विराजमान रहे अंत में मुख्य अतिथि कविता सिंह श्रुति ने शानदार समीक्षा की । कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार निर्दोष जैन लक्ष्य ने किया।

 

रिर्पोट :- गणेशी पंवार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!