न्याय पंचायत गिरधरपुर तुमरेल व नान मे दिनांक 2011 2023 को न्याय पंचायत खेलकूद का प्रतियोगिता रखी गई
जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
हाई स्कूल के बच्चे पूर्व प्राथमिक विद्यालय पुठाहसनपुर
पूर्व प्राथमिक विद्यालय नान हापुर
पूर्व प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर
पूर्व प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर
और प्राथमिक विद्यालय पुठा हसनपुर
पूर्व प्राथमिक विद्यालय चांदपुर
गिरधरपुर आलमपुर चांदपुर वह फूटा हसनपुर के बच्चों ने खेलकूद में अपने अपने हौसले दिखाएं
जिसमें स्कूलों के अध्यापक उषा किरण राजकुमार शर्मा दीप्ति मौर्य आंसू रानी सुनील शर्मा रुचिता वीरेंद्र सिंह अमृता राधा शर्मा अमित शर्मा अनुजलता बिना कुमारी यशवीर सिंह तोमर मोहन कुमार सभी अध्यापक व स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लिया पूर्व प्राथमिक विद्यालय नान मे आये स्कूलों के बच्चों ने खेलकूद कबड्डी जम्पं व दोडं के खेलों में बच्चों ने अपने-अपने हौसले दिखाएं
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।