रिपोर्ट :- कविता सिंह उत्तराखंड ।। उत्तराखंड के थाना लक्ष्मण झूला इलाके में नीलकंठ मार्ग पर मिली युवती की लाश की पहचान के बाद पुलिस ने 2 महिलाओ सहित 3 क़ातिल अरेस्ट किये है। लाश की पहचान झारखंड की निवासी अनीता के रूप में हुई।अनीता के अवैध संबंध रणजीत यादव के साथ थे, जिससे छुटकारे को लेकर रणजीत की पत्नि बबीता ने मर्डर का प्लान बनाया। बबीता ने अपने प्रेमी ओमवीर की मदद ली और प्लान के मुताबिक ऋषिकेश नीलकंठ दर्शन के लिए अनीता को साथ ले आये। यहाँ बबीता, ओमवीर और ममता ने हत्या कर लाश को फेंक दिया था। तीनो अरेस्ट है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …