रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।। 🔷थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा,थाना नकुड,थाना जनकपुरी एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर
🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 2 शराब माफियाओ पर बडी कार्रवाई,96 पव्वै ट्रेटा पेक एवम 12 बोतल अंग्रेजी शराब उत्तराखंड मार्का बरामद
🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,बाईक से अवैध स्मेक की तस्करी करने वाला गिरफ्तार,10,40 ग्राम अवैध व बाईक बरामद
🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा जानलेवा हमले का फरार अभियुक्त
🔷थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़े दो वांछित अभियुक्त
🔷थाना देवबंद पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई,एक बाईक चोर चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार,तो वहीं एक अपहता को भी पुलिस ने सकुशल किया बरामद
🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
सहारनपुर/
इस समय एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मोहंड चौकी प्रभारी रोबिन राठी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम कोठडी बहलोलपुर बैरियर के पास से अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले एक शराब माफिया राजू पुत्र रूपचंद निवासी कोठडी बहलोलपुर को 96 पव्वै अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक वेदप्रकाश व राजेश कुमार ने भी मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान सूरज के आम के बाग के पास सड़क पर गांव कालूवाला पहाड़पुर जहानपुर से एक शराब माफिया सोमपाल उर्फ सोम्मा पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम कालूवाला पहाड़पुर उर्फ जहानपुर को 12 बोतल अंग्रेजी शराब उत्तराखंड मार्का न्यूट्री ब्वाय के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक स्मेक तस्कर आवैश पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम तिगरी थाना नकुड को 10,40 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।जिससे एक बाईक भी बरामद की गई,इसी बाईक से यह नशा तस्कर अवैध स्मेक की तस्करी करता था,जिसे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने पकड़ लिया और यही नही थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक वेदपाल सिंह ने जानलेवा हमले में फरार चल रहे एक अभियुक्त गोविंद पुत्र जसवंत निवासी ग्राम रोशनपुर को इसके घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणपाल सिंह व अशोक सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान सपना पुल स्थित नीचे के रास्ते से मारपीट की घटना में फरार दो युवकों सोनू उर्फ अमीर पुत्र सईद एवम सलमान पुत्र मौहम्मद अहसान दोनों ही निवासी मौहल्ला नई बस्ती खानआलमपुरा को किया गिरफतार।जबकि थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपहर्ता को सांईधाम मंदिर के पास से बरामद कर लिया।और यही नहीं थाना देवबंद के ही सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने चेकिंग के दौरान चौकी मंगलौर के सामने से एक बाईक चोर अमित पुत्र दीपचंद निवासी ग्राम हाकिमपुरा को एक चोरी की बुलेट के साथ पकड़ा।