रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। सरूरपुर : गुरुवार को सरूरपुर थाने की खिवाई पुलिस चौकी के एक अंडर ट्रेनिंग दारोगा को एंटी करप्शन की टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते पुलिस चौकी के कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दारोगा के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम ने रोहटा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया है कि दारोगा मारपीट के एक मामले में एफआर लगाने की एवज में रिश्वत मांगरहा था। एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक खिवाई पुलिस चौकी पर अंडर ट्रेनिंग दारोगा के रूप में आशुतोष कुमार तैनात है। 3 दिन पहले ही यहां तैनात चौकी इंचार्ज रजनीकांत और उनके सहायक दारोगा लतोश गौतम को तत्कालीन एसएसपी रोहित सजवाण ने लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद से उक्त अंडर ट्रेनिंग दारोगा चौकी का अस्थाई रूप कार्यभार देख रहे थे। जानकारी के मुताबिक कस्बा खिवाई निवासी आरिफ पुत्र सद्दीक एडवोकेट ने कस्बा खिवाई निवासी महबूब पुत्र यूनुस के खिलाफ 10 जून को मारपीट का एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे में एफआईआर लगाने के लिए खिवाई पुलिस चौकी पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार पुत्र रमेश कुमार पूरन नगर थाना कोतवाली जिला उन्नाव 20000 रुपये के रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसे लेकर पीड़ित महबूब ने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया। जिसके बाद गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे दारोगा खिवाई पुलिस चौकी के कार्यालय में बैठे हुए थे। इसी दौरान मामले में एंटी करप्शन की टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए अंडर ट्रेनिंग दारोगा आशुतोष कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम को देखकर दारोगा सक पका गया और पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया। हालांकि दौरान मान-मनौव्वल भी की गई। लेकिन एंटी करप्शन की टीम दारोगा को रिश्वत के साथ गिरफ्तार करके अपने साथ रोहटा थाने पर ले गई। जहां दारोगा के खिलाफ एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक कृष्ण अवतार के नेतृत्व में टीम ने भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम ने घंटे तक दरोगा से थाने पर बैठकर पूछताछ की। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने सील आदि की कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद आरोपी दारोगा को जेल भेज दिया गया। एंटी करप्शन की टीम को लेकर पुलिस महकमें जहां हड़कंप मच गया। इस तरह से दारोगा आशुतोष कुमार अपनी पहली पोस्टिंग में अपने ही थाने पर गिरफ्तार हो गए।वहीं इस कार्रवाई से सरूरपुर थाने के अन्य अंडर ट्रेनिंग दारोगा भी सकपका गए हैं। इस मामले में ली थी दारोगा ने रिश्वत दरअसल कस्बा खिवाई निवासी आरिफ पुत्र सद्दीक ने 10 जून को सरूरपुर थाने पर पुलिस से सेटिंग करके कस्बा निवासी महबूब पुत्र यूनुस के खिलाफ क्राइम नंबर 150/2024 धारा 503,504 व 523 के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया था। इसी मुकदमे को लेकर महबूब ने तत्कालीन एसएसपी रोहित सजवाण से शिकायत की थी। इसके अलावा अधिकारियों से गुहार लगाकर इस मामले में एफआर लगाने की भी मांग की थी। जहां अधिकारियों ने संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस को आदेशित जांच करके आदेशित किया था। लेकिन उक्त अंडर ट्रेनिंग दारोगा आशुतोष इस मामले में शुरू से ही पीड़ित पर रिश्वत के लिए दबाव बना रहे थे।इसी मामले में पीड़ित ने सबक सिखाने के लिए दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार करा दिया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …