शहर कोतवाली थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा हर कसौटी पर खरा उतर कर मुठभेड़ों में अपराधियों को दे रहें शिकस्त शहर कोतवाली थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा वे उनकी टीम ने एक और घटना को बेनक़ाब करते हुए किया मुठभेड़ में एक अभियुक्त को घायल रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी मानवेंद्र भाटी को जिन उम्मीदों के साथ कप्तान अभिषेक सिंह ने बागडोर सौपी वे उस पर पूरी तरह खरे उतरते हुए नजर आ रहें मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में शहर कोतवाली थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने हमेशा वीरता एवं बहादुरी के साथ काम करते हुए हमेशा बेस्ट परफॉर्मेंस दी है तथा वही उनके अधीनस्थ रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी मानवेंद्र भाटी को जिन उम्मीदों के साथ कप्तान अभिषेक सिंह ने बागडोर सौपी वे उस पर पूरी तरह खरे उतरते हुए नजर आ रहें हैं।शहर कोतवाली थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ब्लॉकबस्टर व उनकी टीम पारी से उन्होंने हमेशा अहसास कराया हुआ हैं कि अपराधी जिस भाषा में बात करेगें उन्हें उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया जाता रहेगा।और आज भी शहर कोतवाली थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी मानवेंद्र भाटी वे उनकी टीम है0 का0 मनवीर सिंह व है0 का0 प्रवीण कुमार ने पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित हत्याभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार कर उंसके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किये हैं।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा थानाध्य़क्ष अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक मानवेन्द्र भाटी व है0 का0 मनवीर सिंह व है0 का0 प्रवीण कुमार की हत्या के अभियोग में वांछित हत्याभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ न्याजूपुरा-चरथावल रोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 25/26.06.2024 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा न्याजूपुरा काली नदी के रास्ते से एक बोरे को जलकुंभी से निकालकर नदी में बहाते समय 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा उसका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त अरबाज व उसके वांछित/फरार साथी द्वारा अरबाज की पत्नि चाहत की नृशंस हत्या कर दी गयी थी तथा शव को बोरे में बन्द कर नदी में जलकुंभी में छिपा दिया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-283/2024 धारा 302,201,120बी भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पर उक्त अभियोग में वांछित/फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम को आज दिनांक 01.07.2024 को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की हत्या के अभियोग में वांछित/फरार अभियुक्त न्याजूपुरा से चरथावल मार्ग पर कहीं भागने की फिराक में पैदल जा रहा है। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा न्याजूपुरा-चरथावल मार्ग पर अभियुक्त को घेर लिया गया। अपने आप को घिरा देखकर अभियुक्त पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग में बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए अभियुक्त की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में घायल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किये गये। फील्ड युनिट द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को जीवनरक्षार्थ चिकित्सकीय सहायता हेतु जिला अस्पताल भिजावाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाहरुख पुत्र रफीक निवासी जोगियों वाली गली, न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर , मुजफ्फरनगर हैं।
बरामदगी-01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 छुरा पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसनें अपने साथी अरबाज के साथ मिलकर उसकी पत्नी चाहत की छुरे से गला काटकर हत्या की थी तथा पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव का सर व हाथ काटकर शव को बोरे मे बन्द कर काली नदी में जलकुंभी में छिपा दिया था परन्तु नदी में पानी कम होने के कारण शव आगे नही बहा था। दिनांक 25/26/06.2024 की रात्रि में हम शव को जलकुंभी से निकालकर नदी में बहाने के लिये गये थे कि वहां पर पुलिस आ गयी तथा अरबाज को गिरफ्तार कर लिया और मैं मौके से भागने में सफल रहा था। तभी से मैं पुलिस से छिपकर रह रहा था तथा आज में मुजफ्फरनगर से भागने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।