रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। खतौली थानाप्रभारी उमेश रोरिया के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार व उनकी टीम त्रीवभावना के आधार पर काम करते हुए अपराधियों के साथ साथ अवैध शराब के कारोबारियों पर भी कस रही शिकंजा मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया व उनके मातहत कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार हर मामलों को चुनौती मानकर व त्रीवभावना के आधार पर काम करते हुए अपराधियों के साथ साथ अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कस कर पुलिस विभाग का नाम रोशन कर रहें हैं तथा अवैध शराब बनाने वाले को चेताया हुआ हैं कि पुलिस आपका वर्तमान और भविष्य खराब करके रख देगी लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हैं और अवैध शराब बनाने का काम करते रहते हैं और गिरफ्तार होकर जेल चले जाते हैं तथा बाद में पछताते हैं कि हमने यह क्या किया।आज भी एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन पर चलाये जा रहें अवैध शराब के खिलाफ अभियान में खतौली थानाप्रभारी उमेश रोरिया व कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार व महिला उपनिरीक्षक अर्पणा यादव व उनकी टीम ने 02 शातिर अभियुक्तगणों में एक पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार कर कब्जे से 55 लीटर कच्ची शराब, 160 लीटर लहन, व 01 भटटी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया हैं। अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शराब तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव के कुशल नेतृत्व में खतौली पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को शराब बनाते हुए मय शराब भट्टी व उपकरणों के गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से शराब बनाने के उपकरण व जहरीली शराब बरामद हुई है।अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बनध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण.आज मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला मिशन कम्पाउण्ड में दबिश दी गयी तो एक अभियुक्त पप्पू उर्फ पुत्र ब्रहमदास नि० मिशन कम्पाउण्ड थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर व अभियुक्ता सुनीता पत्नी पप्पू उर्फ कोरियनदास नि० उपरोक्त को जहरीली शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए अभियुक्त गणों के कब्जे से 55 लीटर कच्ची शराब व 50 पाउच कच्ची शराब व 160 लीटर लहन (मौके पर नष्ट) व 02 हीटर व 01 बडा डूम व 01 बडा तास स्टील व 02 किलोग्राम यूरिया जैसा सफेद पदार्थ अन्य उपकरण व शराब बनाने की भट्टी भी बरामद की हैं। पकड़े गए अभी युक्त के खिलाफ खतौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है
