रामपुर मनिहारान क्षेत्र में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले लूट, चोरी, मर्डर, रेप व जानलेवा हमला करने वालो को कुछ ही घंटों में खुलासे कर क्षेत्रीय जनता मे अपनी एक नई पहचान बनाने वाले वाले इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की टीम ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक युवक पर सरियों व लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने वालों की चंद ही घंटों में गिरफ्तारी करते हुए यह दिखा दिया,कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए ही बनी है।
आपको बता दें कि कस्बा रामपुर मनिहारान निवासी संदीप सैनी ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर कुछ युवकों पर बाईक ओवरटेक करने को लेकर रेलवे फाटक देवबंद रोड पर उसके भाई अनुज सैनी पर सरियों व डंडो से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के बाद मुकद्दमा पंजीकृत करते हुए दो टीमों का गठन कर हमलावरों के पीछे लगा दी तथा स्वम भी हमलावरों की तलाश में दबिशे देते रहे। रात्रि में छ लोगो को पकड़कर जेल भेज दिया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …