मेरी बच्ची का रेप और मर्डर हुआ लेकिन सारे सबूत मिटा दिए,’ मृतका की मां ने RJD कार्यालय में लगाई गुहार
बिहार : मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या की बात उजागर हुई थी और जमकर बवाल हुआ था, कोलकाता की घटना के बाद मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे। पीड़ित परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है। वहीं अब इस मामले को लेकर राजनीति में शुरू हो गई है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला किया। मृतका के मां के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मां ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या की गई है और दुष्कर्म की घटना भी हुई है। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मृतक लड़की की मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई थी. साथ ही वह पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रही हैं। मां ने आगे बताया कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, सिर्फ लड़की के पिता के आने का इंतजार कर रहे थे। जबकि उसके पिता दूसरे जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनको आने में काफी समय लगा, तब तक मेरी बेटी का शव वैसे ही रहा, पुलिस ने किसी से कोई पूछताछ नहीं की, मेरे पति के आने के बाद लाश को नीचे उतारा गया। फोरेंसिक टीम भी काफी हड़बड़ी में जांच कर रही थी, ना ही छत की लंबाई नापा ना ही मेरी बच्ची की हाइट नापा गया, गलत रिपोर्ट तैयार कर दिया गया, डेथ का टाइम भी नहीं दिया गया। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल परिवार आगे आया है। पीड़ित