Breaking News

जयपुर: भिवाड़ी लूट और हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा

जयपुर: भिवाड़ी लूट और हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा

जयपुर: अलवर जिले के भिवाड़ी में आभूषण कारोबारी जय सिंह सोनी की हत्या और लूटपाट को लेकर पुलिस की करीब एक दर्जन टीम लगी हुई है। घटना के खुलासे तक आईजी का कैंप भिवाड़ी ही रहेगा। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से मामले की निगरानी हो रही है। पांचों बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग राज्यों में टीमें भेजी गई है।

सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच के बाद पता चला है कि बदमाश दिल्ली से आए थे और वारदात के बाद उस तरफ ही फरार हुए है। पुलिस इनकी पहचान के प्रयास कर रही है। वहीं, अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। इन बदमाशों ने आने-जाने के लिए कापड़ीवास से जयपुर दिल्ली हाईवे को चुना। वारदात को अंजाम देने के लिए सीधे बदमाश दिल्ली से आए। सेंट्रल मार्केट के बराबर वाली रोड से आभूषण कारोबारी की दुकान से कुछ आगे निकल गए थे। गणपति मॉल से मुड़कर आए। बदमाशों ने कार को ज्वैलर्स की दुकान के आगे रोककर लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास जारी:

बदमाशों के जो फुटेज मिले है, उनके आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व की वारदातों को देखते हुए हरियाणा पुलिस और सीआईए से बदमाशों की पहचान कराई है। पूर्व के फायरिंग, लूटपाट, रंगदारी के मामलों में हरियाणा की गैंग ही निकली थी लेकिन इस मामले में अभी तक हरियाणा पुलिस की ओर से बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है।

About Arun Kumar Singh

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!