-
शामली में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात, प्रॉपर्टी डीलर का कार्य भी करता था मृतक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूर्वी यमुना नहर पटरी के पास मिला शव।
शामली में एक होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम गुड्डन है और वह पूर्वी यमुना नहर पटरी पर सुबह की सैर के लिए निकला था, जहां उसका शव गोली लगा हुआ पाया गया है। गुड्डन प्रॉपर्टी डीलर का कार्य भी करता था।
पुलिस ने मौके से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमें लगाई गई हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। एएसपी संतोष कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास कर रहे हैं। पुलिस आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।