आज दिनांका 14/08/2022 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी के सभी पदाधिकारियों व सभी समाज के लोगो ने मिलकर निकाली हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे हापुड़ शहर मे रैली निकाली ।जिला अध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ ,जिला उपाध्यक्ष नाज़िम सैफी संजय यादव , युवा नेता दिलशाद चौधरी, श्याम सुंदर भुर्जी,पुरषोत्तम, वर्मा,वाहिद चौधरी ,नगर अध्यक्ष महिला सभा शालू जोहरी आदि शामिल हुए ।
रिपोर्टर:- इमरान खान ।।