Breaking News

हापुड दिल्ली रोड स्थित कार्यक्रम प्रकाश एजेंसी में संपन्न हुआ

हापड मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह हापुड मेरठ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल साथ रहे दोनों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर हापुड सदर विधायक विजय पाल सिंह ने किया दिव्यांगजन स शक रण करण विभाग द्वारा पंख वाड़ा के अंतर्गत कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कैंप हापुड केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह व हापुड़ मेरठ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के साथ दिव्यांग जनों को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया इस अवसर पर

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा की नगर निकाय चुनाव अब करीब हैं इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों मजदूरों दलितों अल्पसंख्यकों व्यापारियों चलाई जा रही योजना के बारे में हमें जनता को बताना होगा हापड मेरठ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए मकान फ्लाइट शौचालय ग्राम में नगरों की सड़कें स्टेडियम बनाए हैं जिसके बारे में कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर बताना होगा कभी हमारे उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा मेयर चेयरमैन सभासद जीतकर

आएंगे यही चुनाव 2024 के चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है हापुड सदर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा हमारी केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने देश में प्रदेश में इतने काम किए हैं जो कांग्रेस सरकार 70 सालों में नहीं कर सकी सड़कें पुल फ्लाईओवर देश व प्रदेश में जगह जगह बनाए हैं और राम मंदिर का भी निर्माण भाजपा सरकार हो रहा है हापुड़ में मेहमाई का मंदिर हमारी भाजपा सरकार में बना है और विधानसभा में अनेकों कार्य किए हैं इस अवसर पर विधायक विजयपाल सिंह ने स्कूल की कन्याओं को

साइकिल वितरण की इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल जिला अध्यक्ष उमेश राणा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हापुड़ प्रफुल्ल सारस्वत अजय भास्कर सभासद बृजेश कुमार बिरजू सभासद हेमंत सैनी पुनीत गोयल जिला महामंत्री मोहन सिंह जिला महामंत्री डॉ रमेश अरोड़ा सभासद मनोज तोमर नगर उपाध्यक्ष दीपक चंद्रा सौदान सिंह डॉ विपिन गुप्ता डॉ पायल गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता वहां उपस्थित रहे बाद में नगर पालिका परिषद हापुड़ प्रफुल्ल सारस्वत के जन्मदिन की सभी ने बारी बारी उन्हें बधाई देकर लड्डू से उनका मुंह मीठा कराया

 

रिपोर्ट :- विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!