मानवाधिकार परिषद् हमारे मुख्य उद्देश्य
★ अपराध एवं अपराधियों से समाज को मुक्त कराना ।
★ नागरिकों को कानूनी अधिकार एवं उचित न्याय दिलाना ।
★ पुलिस का भय आम जनता के मन से निकाल कर सही तालमेल व सूझ –
बूझ कायम करना ।
★ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाना ।
★ पर्यावरण प्रदूषण को रोकना ।
★ खाद्य पदार्थों के मिलावटखोरों पर अंकुश लगाना ।
★ समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी को रोकना ।
★ लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना ।
★ सरकारी योजनाओं करे आम आदमी तक पहुँचाना ।
★ समाज में व्याप्त श्रमिक शोषण रोकना ।
★ पीड़ितों की एफ 0 आई 0 आर 0 दर्ज करवाने में सहायता करना ।
★ यातायात नियमों का पालन करना व लोगों को समझाना ।
राष्ट्रहित एवं जनहित व भ्रष्ट लोगों का पर्दाफाश करने के लिए समय – समय पर आर ० टी ० आई ० का उपयोग करना ।
नागरिक सुरक्षा बल ( F ) यदि आपमें है
अपराध , अन्याय , हत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का साहस है । तो बढ़ाइये कदम मौका देंगे हम | हमारे साथ जुड़ें तथा बने सहारा गरीब , मजदूर और जरूरतमंद लोगों का | अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में सरकार एवं पुलिस प्रसासन का सहयोग करना संगठन की प्राथमिकता है ।
मुख्य उद्देश्य
1. समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी रोकना ।
2. कन्या भ्रूण हत्या रोकना एवं समाज को जागरूक बनाना ।
3. बाल मजदूरी पर अंकुश लगाना |
4. बाल विवाह पर अंकुश लगाना |
5. महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाना |
6. पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदद करना |
7. प्रदूषण को रोकने का प्रसास करना |
8. यातायात के नियमों का पालन करना व लोगों को समझाना ।
9. समाज में असमझ लोगों को कानूनी मदद दिलवाना ।
10. पुलिस प्रशासन का पूर्ण निष्ठा भाव से सहयोग करना ।
11. खाद्य पदार्थों क